निर्भया के दोषियों के वकील एपी सिंह ने एक बार फिर शुक्रवार को पटियाला
हाउस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बार वकील ने याचिका दायर करके तिहाड़
जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि दोषियों के लिए क्यूरेटिव और दया याचिका
दायर करने के लिए जरूरी दस्तावेज देने में देरी की जा रही है।
दोषियों के वकील एपी. सिंह की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होने की संभावना
है। वही, तिहाड जेल के प्रवक्ता राजकुमार का कहना है कि वकील को व्हाट्सएप
और मेल पर कागजात भेजे जा चुके हैं। साथ ही उनके कार्यालय पर भी जेलकर्मी
कागजात लेकर गया था लेकिन उनका कार्यालय बंद था। उन्होंने वकील पर मामले को
लटकाने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दो अन्य दोषियों विनय कुमार
शर्मा (26) और मुकेश सिंह (32) की सुधारात्मक याचिका खारिज कर दी थी। चारों
दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट से जारी किए गए नए डेथ वारंट के तहत एक
फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है।
दोषियों के पास क्यूरेटिव और दया याचिका के विकल्प
निर्भया के एक दोषी मुकेश की क्यूरेटिव याचिका सुप्रीम कोर्ट से और दया
याचिका राष्ट्रपति से खारिज होने के कारण अब मुकेश के पास कोई कानूनी
विकल्प नहीं बचा है। निर्भया के एक अन्य दोषी विनय की भी क्यूरेटिव याचिका
सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो चुकी है। हालांकि विनय के पास दया याचिका का
विकल्प है। इसके साथ ही दोषी पवन और अक्षय के पास क्यूरेटिव और दया याचिका
दोनों विकल्प बचा है।