वाराणसी (काशीवार्ता)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में प्रतिमाह होने वाले ज्ञानचर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 से 29 जुलाई तक ‘उपनिषद स्वाध्यायशाला’ का आयोजन विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर तुलनात्मक धर्म दर्शन के विभागाध्यक्ष आचार्य हरिप्रसाद अधिकारी द्वारा किया जायेगा। 23 जुलाई से प्रतिदिन पूवार्हं 11 बजे से व्याकरण, वेद, न्याय वैशेषिक एवं ज्योतिष विषयों पर शास्त्रप्रौढि भी प्रारम्भ हो रहा है। जिसके माध्यम से कक्षाओं में विषयों के अंतर्गत पाठ्यक्रमों को प्रो महेंद्र नाथ, प्रो ब्रज भूषण ओझा, प्रो अमित कुमार शुक्ल, डॉ प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ दिव्य चेतन ब्रह्मचारी, डॉ मधुसूदन, डॉ राजा पाठक, डॉ सत्येंद्र कुमार यादव आचार्यो द्वारा अध्यापन किया जायेगा। कुलपति प्रो.राजाराम शुक्ल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष 3 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संस्कृत दिवस भी मनाया जायेगा। जिसमें देश की सीमाओं पर तैनात प्रहरी के रुप में सेना के जवानों की कुशलता एवं अभिनंदन के लिये विश्वविद्यालय की अध्यपिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र भेजा जायेगा। प्रो शुक्ल ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में इस वर्ष बड़ा आयोजन न कर 24 जुलाई तक लोगों से कुलपति कार्यालय में रक्षा सूत्र उपलब्ध कराने की अपील की है। कुलपति प्रो राजाराम शुक्ल ने कहा कि चीन सीमा पर सैनिक हमारी रक्षा के लिये अपना घर-परिवार छोड़कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। बाबा विश्वनाथ एवं माँ अन्नपूर्णा से उनके दिघार्यु एवं कुशलता के लिये कामना किसी न किसी रुप में सदैव करते रहें। यह पर्व भी उसी का एक अध्याय है। रक्षा सूत्र राष्ट्रीय कैडेट कोर के कर्नल एवं कैप्टन को सौंपा जायेगा।