वाराणसी। बनारस की टेंट सिटी गुजरात और राजस्थान में बनी टेंट सिटी से बिल्कुल अलग है। यहां पर्यटकों को अध्यात्म की अनुभूति होगी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में लिकर और नॉनवेज पर्यटकों को नहीं परोसा जाएगा। सिटी बनाने वाली निजी कम्पनी ने भी पर्यटकों से अपील की है कि वो इस आध्यात्मिक टेंट सिटी में ऐसी चीजों से परहेज करें। यहां आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए और भी कई इंतजाम किए जा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में गंगा पार रेत पर टेंट सिटी बसाई जा रही है। 30 हेक्टेयर में तैयार हो रही ये टेंट सिटी काशी में पर्यटकों को आध्यात्मिक अनुभव कराएगी। यहां पर्यटक गंगा आरती के साथ भगवान शिव के दर्शन भी कर सकेंगे। आध्यात्मिक माहौल के लिए यहां इससे जुड़ा संगीत बजेगा और टेंट सिटी में हर विला के बाहर बड़े त्रिशूल भी लगाए जा रहे हैं, जो यहां पर्यटकों को मंदिर का एहसास भी देंगे।