वाराणसी(काशीवार्ता)। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ अपने भाई की हत्याकांड में सुनवाई के लिए शुक्रवार को पूर्व विधायक अजय राय बिना किसी सुरक्षा के कोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह ने विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में पूर्व में पारित आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुन: सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 24 जनवरी नियत कर दी। बता दें कि तीन अगस्त 1991 को अवधेश राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। चेतगंज पुलिस द्वारा आरोप पत्र दायर होने के बाद 10 सितंबर 2007 को अदालत ने मुख्तार अंसारी पर आरोप निर्धारित किया था। अहम गवाह अजय राय का अदालत में बयान व बचाव पक्ष द्वारा जिरह की कार्रवाई चल रही थी। बाद में मुकदमा सुनवाई के लिए इलाहाबाद स्थित विशेष न्यायालय में स्थानांतरित हो गई। सुरक्षा न मिलने के कारण पूर्व विधायक गवाही करने के लिए अदालत नहीं आ पा रहे थे।