नई दिल्ली, 17 अप्रैल। देश में कोरोना एक बार फिर से कहर बरपा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,23,354 लोग ठीक हुए जबकि 1,341 लोगों की इस दौरान इस संक्रमण से मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह ये आंकड़े जारी किए।
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख नए मामले
नए मामलों के साथ भारत में कोरोना के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,45,26,609 हो गई है, जबकि इस महामारी से अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में भारत में कोरोना के 16,79,740 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,75,649 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं।
इसी बीच भारत में कोरोना पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 11,99,37,641 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।