रोटी कमाने के लिए काम नहीं करना चाहता, बोले करीना के ऑनस्क्रीन पति सुमित व्यास


एक तरफ जहां वेब सीरीजों को लेकर आए दिन घमासान मचा रहता है वहीं बॉलीवुड एक्टर सुमित व्यास ने इस बारे में कहा है कि कुछ वेब सीरीज जहां आप पैसे के लिए करते हैं वहीं कुछ वेब सीरीज ऐसी होती हैं जिन्हें आप इसलिए करते हैं क्योंकि आप उन सीरीज के साथ प्यार में पड़ जाते हैं. बीते साल 2 वेब सीरीज पूरी कर चुके सुमित ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं किस्मत वाला रहा कि मुझे उस साल में भी काम मिला जो ज्यादातर लोगों के लिए मुश्किल रहा है.”

“हमने WFH की शूटिंग घर पर रहकर की थी जो कि काफी इंट्रेस्टिंग था, जबकि D7W की शूटिंग हमने उस वक्त की थी जब लॉकडाउन काफी हद तक हट गया था. D7W में मुझे एक डार्क रोल प्ले करने का मौका मिला जो कि उन किरदारों से हटकर था जो मैंने अभी तक निभाए हैं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे किरदारों को कराने लायक समझा गया, वरना कलाकारों को अपने मोल्ड से बाहर निकलने का ही मौका नहीं मिल पाता है.”

फ्रीलांसर होते हैं कलाकार

सुमित ने बताया, “कलाकार फ्रीलांसर होते हैं और उनमें हमेशा ये डर बना रहता है कि अगर वो प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट कर देंगे तो क्या कोई दूसरा हमें रोल ऑफर करेगा? उस डर की वजह से ही आप वो ज्यादातर काम ले लेते हैं जो आपके रास्ते में आता है, बिना कोई रणनीति बनाए. इसके अलावा एक बात ये भी है कि हम में से ज्यादातर बहुत रईस परिवारों से नहीं होते हैं. तो हमें अपनी किचन चलाते रहने के लिए काम करते रहना होता है. लेकिन इस साल मैं वो किरदार करना चाहता हूं जो मुझे अच्छे लगें, मैं रोटी कमाने के लिए काम नहीं करना चाहता.”

खराब प्रोजेक्ट भरते हैं आपका बिल

व्यास ने बताया, “उम्मीद करते हैं कि जो काम मुझे अच्छा लगे वो मुझे पैसा भी दे. आमतौर पर जो रोल आपको अच्छे लगते हैं उनसे आपको खास पैसा नहीं मिलता. वो काम जिसके बारे में आप खास नहीं सोचते हैं वो आपके बिल्स भरने में मदद करता है. तो कुछ प्रोजेक्ट आप पैसे के लिए करते हैं और कुछ प्यार के लिए. इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि आप सिर्फ खराब प्रोजेक्ट उठाना शुरू कर दें.”

बता दें सुमित व्यास ने कई शानदार रोल क‍िए हैं. उन्होंने वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के पति का रोल निभाया था.