नई दिल्ली, । भारत में कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले पिछले 24 घंटों में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40120 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42295 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 585 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 385227 हैं जबकि अभी तक भारत में कोरोना से 430254 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,21,17,826 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे से 3,13,02,345 लोग ठीक हो चुके हैं।
Organ Donation Day: विश्व अंग दान दिवस का इतिहास, जानें कौन कर सकता है ऑर्गन डोनेट और कौन नहीं?
देश में कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अभी तक देश में कुल 52.95 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 57,31,574 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। देश में कुल एक्टिव मामले अभी तक आए संक्रमण मामलों का सिर्फ 1.20 फीसदी हैं जोकि मार्च 2020 से अब तक के सबसे कम हैं। वहीं रिकवरी दर की बात करें तो यह 97.46 फीसदी है। देश में कोरोना टेस्टिंग को भी लगातार तेजी से किया जा रहा है और अभी तक 48.94 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।