प्रयागराज. विनायक सिटी सेंटर में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर सड़क को दोनों ओर से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज होने से पहले विनायक सिटी सेंटर (PVR) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस के अधिकारियों को ट्वीट कर धमकी दी गई. फिलहाल विनायक सिटी सेंटर और स्टार वुड सिनेमा को खाली कराया गया है, दोनों सिनेमा हाल की चेकिंग की जा रही है.
घटना सिविल लाइंस इलाके की है. मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है.एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. इससे पहले गुरुवार की शाम नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में बम होने की सूचना मिली थी. जो जांच के बाद किसी सिरफिरे की हरकत निकली. आज सुबह-सुबह फिर से नोएडा की सड़क पर बम होने की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बम मिलने की यह घटना सेक्टर 63 की बताई जा रही है.