वाराणसी(काशीवार्ता)। विश्व विख्यात जादूगर सिकंदर का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। हैरतअंगेज कारनामे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं। हर शो में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट ने स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष माला, नारियल, पगड़ी, वस्त्र देकर जादूगर सिकंदर को सम्मानित किया।
बताते चलें कि जादूगर सिकंदर के जादू शो शहर के कबीर चौरा रोड स्थित वातानुकूलित हॉल नागरी नाटक मंडली में 29 अप्रैल से भीड़ भाड़ के साथ चल रहा है इसकी समाप्ति तिथि 5 जून तक ही थी पर सम्मान कार्यक्रम के दौरान न्यास सचिव डा. अजीत सैगल ने जादूगर सिकंदर से आग्रह करते हुए कहा कि वाराणसी वासियों की काफी डिमांड है कि यह शो एक सप्ताह और चलाया जाए ,जिसे जादुगर सिकंदर ने अपनी सहमति दे दी। दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाराणसी वासियों का काफी प्यार मिला है जिसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा और दर्शकों को बेहद मांग को देखते हुए यह शो को एक सप्ताह और बढ़ा दिया जा रहा है । मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने बताया कि जादूगर ने मैनेजमेंट टीम को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रशासनिक अनुमति लेते हुए इस शो को एक सप्ताह और चलाया जाए। अब यह शो 12 जून तक अपने निर्धारित समय पर चलाया जायेगा।