वाराणसी(काशीवार्ता)। नंदू राम माधो प्रसाद द्वारा निर्मित केशर युक्त याओस मीठा बनारसी पान, खजूर, इलाइची, मुखवास एवं चटनी को होटल रमाडा में आयोजित भव्य समारोह में गंगा प्रसाद (राज्यपाल सिक्किम), रविंद्र जायसवाल (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), दया शंकर मिश्रा (राज्य मंत्री – उत्तर प्रदेश सरकार), व लक्ष्मण आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में लांच किया गया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन ओ पी गुप्ता ने कंपनी के इतिहास के बारे में उपस्थित लोगो को अवगत कराया और कहा की वर्तमान में बाजार से बनारस की प्राचीन मुखवास परम्परा धीरे-धीरे समाप्त हो रही थी। याओस माउथ फ्रेशनर की विस्तृत रेंज के साथ हमने इसे फिर से परम्परा में लाने का प्रयास किया है। सभी उत्पाद पूरी तरह से तम्बाकू फ्री है। अंकिता खत्री ने अथितियो का स्वागत किया। बताया कि नंदू राम माधो प्रसाद वाराणसी के प्रतिष्ठित निर्माण समूह ” रोमा बिल्डर्स” के प्रमोटर्स का एक प्रयास है। गंगा प्रसाद ने कहा कि प्राचीन समय से ही पान का उपयोग पूजा पाठ और आयुर्वेद की कई औषधियों में किया जाता रहा है, पान के स्वाद के लिए बनारस पूरे विश्व में अलग पहचान रखता है।अशोक कुमार गुप्ता ने अथितियों को धन्यवाद अर्पित किया।