वाराणसी। कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन तीव्रतम होता जा रहा है। मंगलवार को सर्वाधिक 440 केस मिले। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के कुल 2069 केस हो चुके हैं। वाराणसी में जिस तरह से पिछले 11 दिन में कोरोना केस में तेजी आई है वो बताता है कि संक्रमण दर 13 गुना से ज्यादा ऊपर पहुंच गई है। नए साल में कोरोना ने तेजी से ऊछाल मारी है क्योंकि पहली जनवरी को कोरोना संक्रमण दर 0.51 फीसद थी जो अब सात फीसद से ज्यादा हो गया है।
बीएचयू, ट्रामा सेंटर, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, लालबहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सालय, रामनगर, छावनी क्षेत्र स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल, बरेका, कैंट रेलवे स्टेशन, ये वो क्षेत्र हैं, जहां किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। मंदिर, गंगा घाट व अन्य स्थलों पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन अस्पताल हो या रेलवे स्टेशन यहां किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। स्टेशन पर तो जांच तक नहीं हो रही है। जिसे जहां से मन आ रहा, वहां से आ-जा रहा है। वहीं बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय जहां रोजाना करीब छह हजार मरीज ओपीडी में आते हैं और हर मरीज के साथ कम से कम दो तीमारदार होते हैं, इन पर भी किसी तरह का नियंत्रण नही है। बीएचयू में संक्रमण दर ज्यादा है। कमोबेश यही हाल होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल का है। पूर्वांचल का एक मात्र कैंसर अस्पताल होने के कारण यहां भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रहती है। यहां मरीजों के तीमारदारों की भीड़ सड़कों पर लगने वाले ठेले खुमचे व दुकानों पर आसानी से देखी जा सकती है।
कोराना जांच का शुल्क निर्धारित
एकिसी व्यक्ति द्वारा प्राइवेट लैब में जाकर कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच कराने पर – 700 रुपए एप्राइवेट लैब द्वारा स्वयं लिए गए सैंपल की आरटी-पीसीआर जांच कराने पर- 900 रुपए एराज्य सरकार के प्राधिकारी द्वारा प्राइवेट लैब को आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजने पर- 500 रुपए एप्राइवेट लैब में एंटीजन टेस्ट कराने पर – 250 रुपए ए टूनॉट- 1250 रुपए (घर से सैंपल लेने पर 200 रुपए अतिरिक्त) ए 16 स्लाइस तक सीटी स्कैन- 2000 रुपए ए16 से 64 स्लाइस तक सीटी स्कैन- 2250 रुपए ए64 स्लाइस से अधिक सीटी स्कैन- 2500 रुपए
नोट: सीटी स्कैन की जांच कराने की दर में पीपीई किट, सैनिटाइजेशन सहित अन्य व्यय शामिल हैं।