काशी महाकाल एक्सप्रेस में एक सीट को भगवान शिव के लिए रिजर्व करने और उसे मंदिर का रूप देने पर अब सियासत शुरू हो गई है। मोदी सरकार की इस पहल पर आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को टैग कर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्हें भगवान शिव के लिए सीट रिजर्व करने से आपत्ति है। इस ट्वीट में उन्होंने संविधान के एक पन्ने को शेयर किया है। ओवैसी का इस तरीके से संविधान के एक पन्ने को शेयर करना और पीएम मोदी को टैग करना यह साफ बताता हैं कि उन्हें ट्रेन की एक सीट को शिव मंदिर में बदलने पर काफी आपत्ति है।
उनके इस पोस्ट के मुताबिक वह इशारों-इशारों में पीएम मोदी को यह बताना चाहते हैं कि भारत एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र है और उनके इस कदम ने संविधान को चोट पहुंचाने की कोशिश की है। 20 फरवरी से शुरू होने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच बी5 की सीट नंबर 64 को भगवान शिव के लिए रिजर्व किया गया है और उस सीट को मंदिर बनाया गया है। बता दें कि मंदिर में शिव की मूर्ति भी लगाई गई है।
जानें काशी महाकाल एक्सप्रेस का टूर पैकेज- आईआरसीटीसी ने काशी महाकाल एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए टूर पैकेज तैयार किया है जिसके मुताबिक आपको यह ट्रेन उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, इंदौर व भोपाल घुमाएगी। इस ट्रेन से सफर करने के तीन टूर पैकेज बनाए गए हैं जिसमें आप 3 रातों व 4 दिनों की बुकिंग करा सकते हैं। पहला पैकेज है, 9420 रुपए का जिसके अनुसार उज्जैन-ओंकारेश्वर जाने वालों को दो रात तीन दिन के पैकेज में महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर, कालभैरव मंदिर, राममंदिर घाट, हरसिद्धि मंदिर और ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करवाए जाएंगे। दूसरा पैकेज है, 12,450 रुपए का जिसके अनुसार आप 3 रात व 4 दिनों के पैकेज में उज्जैन-ओंकारेश्वर-महेश्वर-इंदौर घुमने का मजा ले सकते हैं, साथ ही महेश्वर में होल्कर किला, नर्मदा घाट व शिव मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। तीसरा पैकेज है 14,950 जिसके अनुसार आप 3 रात व 4 दिनों के पैकेज में भोपाल, सांची, भीमवेट का-उज्जैन का भ्रमण कर पाएंगे। खाने को लेकर यात्रियों को शुद्ध-शाकाहारी भोजन खाने को मिलेगा, साथ ही इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का 10 लाख का बीमा भी कराया जाएगा।
उज्जैन या इंदौर से आने वाले यात्रियों का अलग टूर पैकेज- उज्जैन या इंदौर से आने वाले यात्रियों के लिए अलग पैकेज 6,010 का है जिसके अनुसार 1 रात व 2 दिन में वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दर्शन कर सकते हैं। वहीं 10,050 रुपये प्रति यात्री के इस पैकेज में आपको 2 रात और 3 दिन में वाराणसी के घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, सारनाथ, प्रयाग में संगम व हनुमान जी के दर्शन करवाए जाएंगे। वाराणसी से इंदौर के बीच रविवार को शुरू हुई काशी महाकाल एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन से अब भगवान शिव भी यात्रा करेंगे। जी हां, बता दें कि इस ट्रेन की एक सीट को भगवान शिव के लिए रिजर्व किया गया है। मंदिर के रूप में इस सीट में भगवान शिव जी की मूर्ति भी लगाई गई है जिसे यात्री नमन भी कर सकेंगे। इस ट्रेन में हमेशा शिव जी के भजन चलते रहेंगे ताकि यात्रियों की यात्रा भगवान शिव में मग्न हो जाए। आईआरसीटीसी के इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करना है। साथ ही ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ट्रेन में भगवान के नाम से सीट रिजर्व की गई हो।