नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गगन विहार के जोहरीपुर एक्सटेंशन में नाले से बृहस्पतिवार को दो लोगों का शव बरामद हुआ। नाले में गोताखोरों के जरिये तलाशी अभियान अब भी जारी है। संभावित बवाल के मद्देनजर फिलहाल यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंसाग्रस्त इलाकों की स्थिति की समीक्षा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को
उत्तर पूर्व दिल्ली की स्थिति पर नजर रखने का दिया दिशा-निर्देश दिया है। बता दें कि हिंसा में अब तक कुल 34 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 30 लोगोें की मौत गुरु तेग बहादुर अस्पताल में हुई है, जबकि 2 की मौत एलएनजेपी में हुई। जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार के मुताबिक, जीटीबी में अभी तक 30 लोगों की मौत हो गई है। इनमें इलाज के दौरान 8 लोगों की मौत हुई है। विवेक जिसको ड्रिल लगी थी वो ठीक है। बृहस्पतिवार को आने वाले घायलों की संख्या कम है। रात में दो घायलों को लाया गया था। सोमवार से लेकर अब तक 200 के करीब घायल भर्ती हुए थे, इनमें अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 53 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें एक की हालत ठीक नहीं है। घायलों में ज्यादातर गन शॉट्स और धारदार हथियारों का शिकार हुए हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ-एंड आॅर्डर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य हैं। हिंसा को लेकर कार्रवाई के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर गिरफ्तार भी किया जाएगा। जल्द ही हालात सामान्य होंगे।