सिंगरौली (काशीवार्ता)। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में शुक्रवार को एनटीपीसी-विंध्याचल के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक-भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाषचन्द्र नायक ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। साथ ही परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाषचन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक (एस एस सी) विपन कुमार, महाप्रबंधक एवं प्रभारी (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पीयूष कुमार एवं अन्य महाप्रबंधक ने केक काटकर हवा में गुब्बारे छोड़े और हर्षोल्लास व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाषचन्द्र नायक नें कहा कि 12 नवंबर, 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के कर-कमलों से हमारी परियोजना की नींव रखी गई थी। 1 सितंबर, 1987 को एनटीपीसी-विंध्याचल की प्रथम यूनिट 1210 मेगावाट का कामर्शियल आपरेशन आरंभ हुआ। विगत वर्षों में एनटीपीसी विंध्याचल ने उत्पादन क्षमता को कई गुना बढ़ाया है और आज एनटीपीसी ही नहीं, अपितु राष्ट्र की विशालतम विद्युत परियोजना होने के भाव से अभिभूत हैं। शून्य से लेकर 4783 मेगावाट के माइल-स्टोन को प्राप्त करने के लिए विंध्याचल के कर्मठ कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थितियों में असीम धैर्य, त्याग, तपस्या और बलिदान दिया है। विंध्याचल परियोजना ने प्लांट प्रदर्शन एवं विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कई बेंच-मार्क स्थापित किए हैं। परियोजना प्रमुख ने कहा कि कोरोना के बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ साथ एकमात्र उपाय सभी को वैक्सिनेशन लगवाना भी था जो एक चुनतीपूर्ण कार्य था किन्तु हमने चिकित्सालय, मानव संसाधन, एमटीपी ईआईसी, एसोसिएटस, एजेंसी, यूपीएल, यूनियन एवं एसोशिएशन के टीम एफर्ट से हमन 100% वेक्सीनेशन की उपलब्धि प्राप्त कर ली है। अभी भी लगातार एनटीपीसी कर्मचारियों, संविदा कर्मियों एवं आस-पास के नगरवासियों हेतु टीकाकरण के महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक ने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करने के उदेश्य से कई पुरस्कार प्रदान किए। इसी क्रम में एनटीपीसी विंध्याचल के 6 अधिकारियों डॉ. अंतोष कुमार, मनोज कुमार, कमालकांत मौर्य, नितीश विमल, प्रभात कुमार एवं पुनीत गौतम को पावर एक्सेल अवार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही राजमणि पटेल को एम्प्लोयी आॅफ द इयर अवार्ड से उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबन्धक मानव संसाधन श्रीमती कामना शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास ने किया ।
ं