एनटीपीसी परिवार ने संविधान को आत्मसात करने का लिया संकल्प


xशक्तिनगर/सोनभद्र( काशीवार्ता)। 72वें भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गयो इस अवसर पर संसद भवन से राष्टÑपति, उपराष्टÑपति, लोकसभा अध्यक्ष, प्रधानमंत्री के उद्बोधन को आत्मसात किया गया, तदुपरांत राष्ट्रपति द्वारा दिलाए गए शपथ को सभी उपस्थित जनों द्वारा दुहराया एवं आत्मार्पित किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य महासप्रबंधक बसुराज गोस्वामी ने कहा कि देश के लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे संविधान की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश में हर व्यक्ति एक समान है क्योंकि संविधान में समानता का अधिकार प्रदान किया गया है। हर किसी को इस देश में संविधान के तहत मौलिक अधिकार दिए गए हैं। अधिकारों के साथ कई मूल कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है।
इन सांविधानिक कर्तव्यों का पालन करना, उसके आदर्शों, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान समेत सभी सांविधानिक संस्थाओं का आदर करना हम सब का उत्तरदायित्व है । राष्ट्र और समाज के हित में संविधान से मिले समुचित अधिकारों का उपयोग करते हुए हमें संविधान में दिए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), के .गोपाला कृष्ण, (ऐश हैंडिलिंग ), अपर महा प्रबंधक, यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद प्रतिनिधि एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके साथ एनटीपीसी सिंगरौली स्थित अंबेडकर विध्यालय में सी.एस.आर. के तहत संविधान दिवस शपथ ग्रहण समारोह का सफल आयोजन किया गया जिसके तहत विध्यालय के बच्चों एवं शिक्षक गण द्वारा समवेत रूप से संविधान की उद्देशिका का पाठ एवं वाचन किया गया।