एनटीपीसी सिंगरौली में प्रोफेशनल सर्किल का आयोजन


xशक्तिनगर सोनभद्र। सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में 19 नवंबर को प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम का आयोजन किया गयो कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी प्रतिभा का विकास एवं नवीनतम जानकारी के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्लांट प्रचालन को तकनीकी रूप से समृद्ध करना हैे प्रतिभा विकास के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री बसुराज गोस्वामी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए गहन शोधपरक सार्थक प्रस्तुतीकरण हेतु उनकी सराहना की, साथ ही उपयोगी सुझाव भी दिए ताकि महत्वपूर्ण विचारों का अनुपालन सुनिश्चित कर देश हित में परियोजना प्रचालन को और गति दी जा सके प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक श्री अशोक कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक (आॅपरेशन) श्री एसपी आचार्य, अपर महाप्रबंधक (रसायन), श्री डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए गुणात्मक कार्यप्रणाली अपनाने हेतु सकारात्मक सुझाव दिऐएनटीपीसी सिंगरौली प्रोफेशनल सर्किल में कुल 10 टीमों ने भागीदारी की, जिसमें टीम ह्लखोजह्व (सी. एण्ड आई/ आॅपरेशन ) प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर टीम ह्लसंरक्षणह्व बीएमडी विभाग एवं तृतीय स्थान पर टीम ह्लप्रोडीजी ह्व (सी. एण्ड आई) पर रही। टीम अग्नि (आॅपरेशन), टीम उठान (रसायन) को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रोफेशनल सर्किल समापन कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक श्री बसुराज गोस्वामी एवं सभी महाप्रबंधक की उपस्थित में विजयी टीमों को प्रोत्साहन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन श्री मनीष सोनी , उप महाप्रबंधक , सूचना तकनीकी एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा), अपर महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।