नई दिल्ली: भारत में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक दिन में 52,972 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 771 मरीजों की मौत हो गई है. ऐसे में अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,03,696 हो गई है. इसमें 5,79,357 सक्रिय मामले हैं और 1,186,203 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं अब तक 38,135 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है.
भारत में 2 करोड़ टेस्ट:
रविवार को भारत में कोरोना के 3,81,027 टेस्ट हुए. इसी के साथ भारत में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 2 करोड़ के पार जा चुका है. रविवार तक भारत में 2,02,02,858 लोगों को कोरोना टेस्ट हो चुका है.
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काबू में आती दिख रही:
वहीं दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काबू में आती दिख रही है. देश की राजाधानी चौथे नंबर पर आ गई. यहां कोरोना के मामले 1.36 लाख के पार जा चुके हैं. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9500 से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं. इसी के साथ यहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 4.31 लाख के पार चा पहुंचा है. यहां अब तक 15 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है.
देश में मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत हुई:
भारत में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सभी संक्रमित लोग या तो अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं. देश में मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है.
दक्षिण अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा:
वहीं अगर हम दुनियाभ की बात करें तो एक तरफ जहां दक्षिण अमेरिका में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं यूरोप में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे है. बीते 24 घंटों में दक्षिण अमेरिका में 71 हजार नए संक्रमित पाए गए, वहीं यूरोप में भी नए संक्रमितों की संख्या 13 हजार पार कर गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कोरोना फुल स्पीड में है. विक्टोरिया में कोरोना के 650 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. विक्टोरिया में कोरोना को आपदा घोषित कर दिया गया है. साथ ही रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.