वाराणसी(काशीवार्ता)। इंडियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा का प्रतिनिधिमण्डल आई.एम.ए. अध्यक्ष डा. राहुल चन्द्रा के नेतृत्व में महापौर अशोक तिवारी से मिला इस दौरान नगर आयुक्त सीपू गिरी भी मौजूद थे। आई.एम.ए. की तरफ से शहर के नर्सिंग होम एवं क्लीनिक पर लगाये े गये विलम्बित अनुज्ञा शुल्क जिसकी जमा करने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है एवं े नगर निगम द्वारा 50% विलम्ब शुल्क लगाया है, के बारे में यह प्रस्ताव दिया गया कि जमा करने की तिथि माह अगस्त तक बढाया जाय एवं विलम्ब शुल्क 50% को समाप्त कर दिया जाय। महापौर ने उक्त मांग को सहानुभूति पूर्वक विचार कर मानते हुए जमा करने की अन्तिम तिथि 30 अगस्त तक बढ़ाने का आश्वासन दिया एवं 50% विलम्ब शुल्क को भी घटाकर मात्र 5% टोकन शुल्क किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट अपशिष्ट उठाने वाली वह प्राइवेट संस्थाएं जो वाराणसी जनपद में कार्यरत हैं को आईएमए के प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक कर चिकित्सकों की समस्याओं एवं आपत्तियों के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। पूर्व अध्यक्ष डा. अरविन्द सिंह, डा० संजय राय, डा. एन.पी. सिंह, डा. कार्तिकेय सिंह, डा. अनिल ओहरी, डा. पी.एस. पाण्डेय, डा. वीपी सिंह, डा. जेपी सिंह आदि मौजूद थे।