नुसरत जहां के गर्भवती होने पर बोले पति निखिल जैन-‘वो किसी और के साथ…….’


 मशहूर बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वो और उनके पति निखिल जैन के बीच विवाद चल रहा है और दोनों दिसंबर 2020 से साथ नहीं रह रहे हैं और तो और नुसरत इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और निखिल ने कहा है कि वो इस बच्चे के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नुसरत जहां इन दिनों टॉलीवुड अभिनेता यश दासगुप्ता के काफी करीब हैं और इन दोनों की दोस्ती ही नुसरत और उनके पति निखिल जैन के झगड़े का कारण है।

तो वहीं इसी बीच Hindustan Times Bangla की रिपोर्ट के मुताबिक नुसरत के पति और जाने-माने बिजनेस मैन निखिल जैन ने मीडिया में बयान दिया है कि ‘नुसरत अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती हैं, वो किसी और के साथ जिंदगी गुजारना चाहती है, जिस दिन मुझे ये बात पता चली, मैं और वो अलग हो गए हैं, मैं अब भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहता हूं और उन्होंने नुसरत पर सिविल का केस भी किया है।’

Nusrat Jahan के गर्भवती होने की खबर पर बोलीं तस्लीमा नसरीन -‘पति से ना बन रही हो तो तलाक ले लें ‘

अपने इंटरव्यू में निखिल ने कहा कि ‘मेरे लिए विवाह एक पवित्र रिश्ता है और इसे अंदर या बाहर के लोगों द्वारा कलंकित या शोषित नहीं किया जाना चाहिए। मेरे विचार काफी उदार हैं। पारिवारिक और भारतीय मूल्यों की बात करें तो मैं बहुत रूढ़िवादी हूं। मैंने केवल प्यार किया है और जिया है और समय की जरूरत के हिसाब से जो मुझे सही लगता है मैंने वो ही किया है।’

खबर के मुताबिक नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी रजिस्टर्ड भी नहीं है। इस बात औऱ हवा तब मिली जब मशहूर लेकिन विवादास्पद बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने फेसबुक पोस्ट पर लिख दिया कि ‘नुसरत की अगर उनके पति से नहीं बन रही है और वो किसी और से प्यार करती हैं तो उन्हें तुरंत तलाक ले लेना चाहिए। फिलहाल नुसरत जहां या उनके परिवार की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन नुसरत जहां को लेकर लोगों के बीच चर्चा काफी गर्म है’।

Nisha-Karan Row: बोले करण मेहरा -‘ निशा मारती थी मुझे, सोचता था आत्महत्या कर लूं’

आपको बता दें कि फिल्मों की दुनिया से राजनीति में आईं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में शादी की थी,नुसरत मुस्लिम हैं और उन्होंने जैन रीति-रिवाज से शादी की थी, दोनों ने शादी करने से पहले 5 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया था।

नुसरत की परी कथा ने लिया अजीब मोड़

दोनों ने विदेश में शादी करने के बाद कोलकाता में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था, जिसमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुई थी लेकिन नुसरत की परी कथा इस तरह का मोड़ लेगी , ये किसी ने नहीं सोचा था, फिलहाल अब हर किसी को बस नुसरत के रिएक्शन और सच का इंतजार है, देखते हैं ज्वलंत मुद्दों पर डटकर बोलने वाली नुसरत खुद के मामले में क्या कहती हैं?