ओबरा। सोनभद्र के पिपरी थाना सिंदूर मकरा ग्राम पंचायत में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही ,मौतों की कड़ी को तोड़ने के लिए आला अधिकारियों द्वारा सभी प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इस क्रम में सीएमओ सोनभद्र डॉ. नेम सिंह द्वारा मकरा स्वास्थ्य केंद्र पर, म्योरपुर सीएचसी में तैनात डॉ. डीके चतुवेर्दी को म्योरपुर सीएचसी से मकरा पीएचसी पर चिकित्साधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है , वही इस बीमारी के मुख्य दो कारण बताए जा रहे थे जिसमें एक दूषित पानी एवं दूसरी मच्छर की वजह से यह बीमारी पैर पसार रही है, इन दोनों कारणों पर प्रभावी रूप से कदम उठाया जा रहा है मकरम मे टैंकर द्वारा साफ पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है, एवं इसी कड़ी में म्योरपुर क्षेत्र के मलेरिया निरीक्षक पीके सिंह को गुरुवार को हटा दिया गया था। उनकी जगह दिनेश चंद पाण्डेय को नई जिम्मेदारी दी गई है , अधिकारी इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं। लगातार मकरा का दौरा कर उपजिलाधिकारी रमेश कुमारक द्वारा अच्छे उपचार एवं सफाई पर बल दिया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को ओबरा विधायक एवं समाज कल्याण,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया। उन्होंने सोनभद्र के मकरा (जहां लगातार अज्ञात बीमारी से मौत हो रही है)दौरे के दौरान इस मामले की जांच अधिकारियों के बजाय भाजपा कार्यकर्ताओं से कराने की बात कही। विधायक के ऐसे हास्यास्पद बयान पर क्षेत्रीय लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया है। लोगों में यह चर्चा है कि विधायक इस मामले की जांच अधिकारियों से न कराकर आखिर किये बचाना चाहते है।