वाराणसी (काशीवार्ता)। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को मंडल के सभी डीएम को निर्देशित किया कि आय व जाति प्रमाणपत्र के मामले 20 दिन से अधिक लंबित न रहें। म्युटेशन पर खतौनी जारी करें। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दें कि तहसील क्षेत्र में निवास करें। वह गुरुवार को आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर को क्रियाशील रखें। टेली कंसल्टेशन के लिए प्रभारी डॉक्टर नामित करें । दवाओं का समुचित स्टॉक रखें। सीडीओ अपने स्तर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जुड़ी गाड़ियों की जांच करें। चंदौली डीएम व सीडीओ से कहा कि रामनगर में नवनिर्मित बायोगैस प्लांट में गोबर के लिए जनपद के किसानों को जोड़ें। मत्स्य पालन के लिए तालाब आवंटन में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई करें। हैंडपंप व बोरवेल में क्लोरीन टेबलेट डलवाएं। भूमि संबंधित विवाद कोर्ट के निर्णय के अनुसार ही करें। अतिक्रमण व कोर्ट में लंबित केस के विभागवार बांटकर निस्तारण कराएं। कमिश्नर ने कन्या सुमंगला योजना के ज्यादा से ज्यादा खाता खुलवाने के लिए स्कूलों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये।