ओमीक्रोन के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज अभी नहीं खेलेगी भारतीय टीम


नयी दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के चलते भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को टाल दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा। जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे का हिस्सा रहे चार T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को तय तारीख पर नहीं खेला जाएगा। हालांकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की तारीखों का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मुकाबले के लिए यात्रा करेगी। बाकी के चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बाद की तारीखों में खेले जाएंगे।

17 दिसंबर से शुरू होगा दौरा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तय दौरे के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम 9 दिसंबर को रवाना होगी। पहला टेस्ट 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाता। ऐसे में टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाली थी। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते भारतीय टीम अब टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलेगी। इससे पहले जानकारी मिली थी कि बीसीसीआई की सालाना होने वाली बैठक के दौरान भारतीय टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फैसला लिया जाएगा। कहा जा रहा था कि ओमीक्रोन के वैश्विक मामलों को देखने के बाद क्रिकेट दौरे में एक सप्ताह की देरी हो सकती है।