IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए इच्छुक कंपनियों को कल बीसीसीआई को भेजना होगा ईमेल


एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट भेजने की आखरी तारीख है कल यानी शुक्रवार. इच्छा व्यक्त करने वाली कंपनियों की सूची मिलने के बाद बीसीसीआई की तरफ इन कंपनियों के साथ बातचीत की जाएगी. इसके आगे 18 अगस्त दोपहर 1 बजे के के अंदर कंपनियों को फाइनल बिड जमा करना होगा.

लेकिन आपको बता देते है कि सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाली कॉम्पनी को ही टाइटल स्पॉन्सरशिप दी जाएगी इसकी गारंटी नही है. क्योंकि बीसीसीआई की स्पॉन्सरशिप दिए जाने की नियमों के मुताबिक कई और विषय को देखा जाता है और इसके आगे ही फैसला लिया जाता है टाइटल स्पांसर कौन होगा. यहां आईपीएल की ब्रांड इमेज को सबसे ज़्यादा अहमियत दी जाती है.

तो कल यानी शुक्रवार को सबसे पहले टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए इच्छुक कंपनियों को ईमेल कर बीसीसीआई को अपनी इच्छा के बारे में जानकारी देनी होगी. फिर 18 अगस्त दोपहर 1 बजे के अंदर जमा करना है फाइनल बिड.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के मद्देनजर चीनी कंपनियों के प्रति नकारात्मक भावनाओं के कारण आईपीएल के लिए 2020 सीज़न के लिए अपने टाइटल प्रायोजन सौदे को स्थगित करने का फैसला किया है.