सारनाथ(वाराणसी)। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज एक नई घोषणा करके सबको चौंका दिया। वे अब वाराणसी की शिवपुर विधानसभा की जगह गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने शिवपुर सीट छोड़ी नहीं। यहां से उनके बेटे अरविंद राजभर भाग्य आजमायेंगे।
उक्त बातें आज यहां सारनाथ स्थित लोहिया नगर कॉलोनी में बने नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कही। उन्होंने इस दौरान प्रदेश के 5 सीटों पर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की, जिसमें वह स्वयं जहूराबाद (गाजीपुर) सीट से चुनाव लड़ेंगे। राजभर यहीं से विधायक हैं। दूसरी सीट की उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि सुनील अन्नवंशी संडीला, हरदोई से चुनाव लड़ेंगे, उनके पुत्र अरविंद राजभर शिवपुर, वाराणसी विधानसभा, मनोज राजवंशी मिश्रित, सीतापुर सीट से तथा ललिता पासवान पलहा, बहराइच से चुनाव लड़ेंगी। यह सभी प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का गठबंधन 5 मुद्दों को लेकर हुआ है, जिसमें मुख्य रूप से जातिगत जनगणना, 300 यूनिट फ्री बिजली तथा पुरानी पेंशन बहाली आदि शामिल है। इन बिंदुओं पर हमारी सरकार बनते ही तत्काल कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही पत्रकारों, व्यापारियों एवं अन्य किसी भी प्रकार के लोगों पर फर्जी मुकदमों की जांच कराकर उसे वापस कराने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिनकों टिकट नहीं मिल पा रहा है उन्हें सरकार आने पर विभिन्न आयोगों का मुखिया बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, जिसकी वजह से ही मैंने मात्र 17 माह के बाद ही अपनी पार्टी का उसके साथ गठबंधन खत्म कर दिया, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सपा की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। सपा के मुखिया ने जो बातें बंद कमरे में की, वही उन्होंने मंच से भी कहा है। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा देश बेचने वाली पार्टी है और यह गठबंधन देश बचाने वाला है। सीटों के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर कुछ नहीं बोलूंगा, बस इतना जरूर कहूंगा कि 10 मार्च को हमारी सरकार बनने जा रही है।