एक और विधायक ने छोड़ा सपा का साथ, अखिलेश पर लगाया पार्टी की हिंदू छवि बनाने का आरोप


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का पाला बदलना लगातार जारी है। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद देहात के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने इस्तीफा दे दिया है। वह अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इकराम कुरैशी ने अखिलेश यादव पर समाजवादी पार्टी की छवि को हिंदूवादी बनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि मुसलमान नेताओं को अब किनारे लगाया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद देहात से विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। इससे पहले कुंदरकी से विधायक हाजी रिजवान भी टिकट कटने के बाद बसपा में शामिल हो गए थे।

इकराम कुरैशी ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव का पार्टी में दबदबा था तो वफादार नेताओं की कद्र हुआ करती थी। लेकिन अब उनकी पार्टी में नहीं चल रही है। परिस्थितियां पहले से ज्यादा बदल चुकी हैं। वहां चापलूस हावी हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि सपा के लिए उन्होंने 28 सालों तक खून पसीना बहाया है। पार्टी जिला अध्यक्ष रखकर भी सपा के जनाधार को बढ़ाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। समाजवादी पार्टी ने टिकट काटकर मेरे साथ अच्छा नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के बीच रहकर मैंने उन में विश्वास पैदा किया है जिसे बर्बाद नहीं होने दूंगा।

इतना ही नहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया कि आजम खान को पार्टी की छवि हिंदूवादी बनाने के लिए ही जेल में डलवाया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के चुनाव में हम जनता को सच बताएंगे और समाजवादी पार्टी का जनाजा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में अब मुसलमानों का सम्मान नहीं है। मुस्लिम नेताओं का लगातार अपमान किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है।