सारनाथ (वाराणसी)। सारनाथ रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के मात्र डेढ़ माह के अंदर ही पुल की सड़क जगह जगह से उखड़ गई है। इसके चलते पुल पर आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 2 साल प्रतीक्षा के बाद तैयार हुए इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन 15 जुलाई को प्रधानमंत्री के हाथों बीएचयू प्रांगण से रिमोट दबाकर किया गया था। उद्घाटन के पूर्व 5 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात्रि कालीन भ्रमण के दौरान इस पुल का निरीक्षण किया था तथा कुछ कमियों को देखकर कार्यदाई संस्था सेतु निगम को खामिया तत्काल ठीक करने के लिए कहा भी था, जिसके बाद आनन-फानन में उन कमियों को दूर कर किया गया । सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का ही नतीजा है कि रेलवे ओवर ब्रिज की सड़क इतनी जल्दी जगह-जगह से टूट फूट गयी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गाजीपुर, गोरखपुर की तरफ से आने वाली सभी छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन इसी पुल से होता है। टूट रही सड़कों की अनदेखी एक दिन बड़ी दुर्घटना में परिवर्तित हो हो सकती है। इस संबंध में जब सेतु निगम के एक अधिकारी से बात किया गया तो उनका कहना था,कि जल्द ही खराब हुए इस सड़क को ठीक कर दिया जायेगा।