वाराणसी(काशीवार्ता)। नगवां स्थित रविदास पार्क के सामने विगत कई महीनों से अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य हो रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन उसके बावजूद यह अवैध कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार रविदास पार्क के समाने रामेश्वर मठ हैजिसमे स्वामी नारायणनंद तीर्थ वेद विद्यालय है जिसमें सैकड़ों बटुक संस्कृत का पठन-पाठन करते हैं। इस संस्कृत विद्यालय में देश के अन्य राज्यों से सैकड़ों बटुक पढ़ने आते हैं और उनको और इसी मठ में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। रामेश्वर मठ के मुख्य द्वार के सामने झोपड़ी में विगत कई महीनों से अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य चल रहा है। सुबह गैस एजेंसी के ट्राली वाले यहां गैस सिलेंडर दे जाते हैं और यहां दिन भर छोटे गैस सिलेंडरों में इसको भरा जाता है। यह गैस रिफिलिंग का कार्य किसी दिन जानलेवा साबित हो सकता है जिससे रामेश्वर मठ में पढ़ने वाले वेद पाठी बटुको के साथ-साथ रविदास पार्क में घूमने आने वाले सैकड़ों पर्यटको को को भी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं दूसरी तरफ रविदास पार्क के ठीक सामने अवैध ढंग से गुमटी रखकर दुकान भी संचालित किया जा रहा है। साथ ही टिनशेड लगाकर अतिक्रमण भी किया गया है। कई बार नगर निगम की कार्रवाई हुई लेकिन कुछ दिनों बाद फिर यह अतिक्रमण लग जाता है। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र के थाना और नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा है।