प्रतिरोध सभा में विपक्षी नेताओं संग उमड़े किसान


वाराणसी(काशीवार्ता)। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति द्वारा बैरवन बगीचे मे मंगलवार को किसान प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ। किसानों ने 16 मई को हुये पुलिस के दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ एकजुट होकर दमन के प्रतिकार का संकल्प लिया। सभा को सम्बोधित करते हुये अपना दल कमेरावादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सिराथु विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून का उल्लंघन कर अन्नदाता कमेरा समाज के हक हकूक पर साजिश के तहत गुजराती गैंग द्वारा शासन प्रशासन के बल पर लूटने की दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष होगा। किसानों के घरों का दरवाजा तोड़कर मां-बहनों की आबरू पर हाथ लगाने वालों को सरकार खुला संरक्षण दे रही है। धरती के पालन हार किसानों पर दमनात्मक कार्यवाई के पराकाष्ठा को लाघने पर भी भाजपा की संवेदनहीनता भाजपा के कमेरासमाज के प्रति दृष्टिकोण का स्पष्ट प्रमाण है। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र मे अन्नदाता का दमन और आज तक कोई जांच की पहल नही होना सिद्ध करता है कि किसानो के दमन में सबकी स्वीकृति है। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड पहलवान ” ने कहा कि भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 की मांग करना अगर किसानो का अपराध है तो हम सभी अपराधी है। किसान प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता मोहनसराय किसान संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष “छेदी पटेल, संचालन गगन प्रकाश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय शंकर राय “मुन्ना” ने किया। सभा को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल,किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल,पूर्वाचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल,उमा शंकर यादव,हरीश मिश्रा,मेवा पटेल,हृदय नारायण उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।