वाराणसी(काशीवार्ता)। पॉपुलर हॉस्पिटल बच्छांव द्वारा लगातार कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए क्षेत्रीय लोगों में रविवार को कंबल वितरित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ए.के. कौशिक, चेयरमैन पॉपुलर हॉस्पिटल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्छांव गाँव के प्रधान बच्चा पटेल, कुराहुआ गाँव के प्रधान रमेश पटेल, खनाऊ गाँव के प्रधान पारस यादव, गजाधरपुर के प्रधान मंगरू और मुदादी गाँव के प्रधान रमेश साहनी भी उक्त अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पॉपुलर हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. कुलश्रेष्ठ ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के लोक कल्याण हेतु सहयोग किया जाता रहेगा।