बाहर से खरीदे गये सामानों को संक्रमणमुक्त करने के लिए चार सरकारी अस्पतालों में लगाई मशीन


वाराणसी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकारी अस्पतालों में बाहर से लाई गई सामग्रियों का संक्रमण नष्ट करने के लिए अल्ट्रा वॉयलेट चैंबर विसंक्रमित मशीन लगाई जा रही हैं। चिकित्सालय के अंदर लाई गई सामग्रियों को इस मशीन में 5 मिनट रखने से उसमें मौजूद सभी संक्रमण नष्ट हो जाएंगे। इस मशीन से मरीज और अस्पताल के स्टाफ बाहरी संक्रमण से बचे रहेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव की शुरूआत सबसे पहले अस्पताल और चिकित्सकों से होती है। चिकित्सकों और चिकित्सालय की सामग्री को बाहरी संक्रमण से बचाने के लिए चिकित्सालयों में अल्ट्रा वॉयलेट चैंबर विसंक्रमित मशीन लगाई जा रही हैं। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि हाल ही में एक निजी संस्थान की ओर से स्वास्थ्य विभाग को अल्ट्रा वॉयलेट चैंबर विसंक्रमित मशीन उपलब्ध कराई गई। सबसे पहले यह मशीन अपर निदेशक (स्वास्थ्य) कार्यालय में स्थापित की गई। परिणाम बेहतर दिखते ही 4 और मशीन की मांग की गई। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार, कायाकल्प पुरस्कृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर एवं एनक्वास प्रमाणित व कायाकल्प पुरस्कृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर 1-1 मशीन लगाई जा चुकी है।