भदोही । जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण एवं कार्रवाई के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया। तहसील ज्ञानपुर में विंध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक आरपी सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी,जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अश्वनी पांडे द्वारा फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किया गया। तहसील ज्ञानपुर में संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक ने फरियादियों द्वारा की गई शिकायतों के क्रम में- ग्राम सभा पकरी खुर्द में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अवैध अतिक्रमण किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ध्वस्तीकरण कराते हुए विद्यालय की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया। ऊझं निवासीकमलाकांत पांडे का पीएम किसान सम्मान निधि दूसरे व्यक्ति के खाते में प्रेषित धनराशि को वापस रिकवरी कराये जाने संदर्भित शिकायत आवेदन, पकरी खुर्द थाना सुरियावा निवासी सुशील कुमार ने विपक्षीगणों द्वारा प्रार्थी के भूमिधरी में अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य को रोकते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाने विषयक, विकास खंड डीघ के खेदोंपुर ग्रामवासियों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को पुनर्निर्माण कराए जाने विषयक, राजेश कुमार निवासी कसिदहां तहसील ज्ञानपुर द्वारा उनकी भूमि का सीमांकन ससमय सुनिश्चित कराने विषयक, सहित सैकड़ो फरियादियों ने अपनी समस्या /शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया ।जिस पर उपर्युक्त अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुनते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारित करते हुए शेष को प्रभावी निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले भूमि विवाद से जुड़े होने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जनपद के सभी थानों को यूनिट मानते हुए भूमि विवाद को चिन्हीकरण कर, रैंडम चेकिंग करते हुए थाने के 10 सबसे बड़े भूमि विवादों को गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।
मंडलायुक्त ने संतुष्टिपरक समाधान किये जाने पर बल दिया । उन्होंने कहा संवेदनशीलता के आधार पर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराएं। फर्जी शिकायतकतार्ओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए ।आईजीआरएस शिकायतों का सभी अधिकारीगण ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। तालाबों पर अवैध अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पुन: प्रेष्ज्ञित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर स्थलीय मुआयना कर प्रभावी निस्तारण करने का निर्देश दिया । उन्होंने सीएमओ को आयुष्मान भारत कार्ड सहित जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक आर पी सिंह ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस द्वारा शासन प्रशासन त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। तहसील दिवस में आए जनता की समस्याओं का पुलिस व राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए न्यायोचित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के निस्तारण मे डिफाल्टर कदापि नही होना चाहिये, प्राप्त संदर्भो का ससमय निस्तारित करते आख्या को पोर्टल पर अपलोड किया जाये। पुलिस अधीक्षकने सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को प्रभावी तरीके से सुनते हुए मौके पर राजस्व प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय मुआयना निरीक्षण कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों ने जनपद में विशेष वरासत अभियान माह के अंतर्गत 6500 से अधिक आॅनलाइन नाम दर्ज करने पर लेखपालों के निष्ठा व लगन से कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियो के समक्ष विभिन्न विभागों से सम्बन्धित तहसील ज्ञानपुर में कुल 51फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमें से मंडलायुक्त व डी.आई.जी द्वारा 3 प्रार्थना पत्रो को मौके पर ही निस्तारित करते हुये शेष 48 प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में भदोही में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ,उप जिलाधिकारी डॉ.कृपा शंकर, तहसीलदार सत्य पाल प्रजापति द्वारा कुल 75 प्रार्थना पत्रों में 8 का निस्तारण एवं तहसील औराई में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे ,तहसीलदार द्वारा कुल 40 प्रार्थना पत्रो में 4 का निस्तारण किया गया।