कोविड-19 की दूसरी लहर के साथ देश एक कठिन वक़्त से गुज़र रहा है। हर दिन लाखों लोग इससे संक्रमित पाए जा रहे हैं, जबकि हजारों की मौत हो रही है। लिहाजा, एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लोगों की मदद के लिए आगे आया है। कई सितारे अपने अपने तरीके से लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने जरूरतमंद मरीजों को सुविधा प्रदान कर रहे एनजीओ में पैसे दान करके हर तरह से संभव मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर एनजीओ की एक संक्षिप्त सूची शेयर है जहां एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डोनेट किया है। उन्होंने लिखा, “Sharing a list of organisations that @excelmovies has donated to thus far, in the fight against COVID-19. From oxygen to ambulances to food, they are doing some incredible work on the ground.Encourage you to do your bit to help. Every rupee matters. Jai Hind.”
हेमकुंट फाउंडेशन, डॉक्टर फॉर यू, मिशन वायु, रसोई ऑन व्हील्स, गिव इंडिया, होप वेलफेयर ट्रस्ट, एसबीएस फाउंडेशन, सत्यार्थ सोशियो कुछ ऐसे संगठन हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ क्वारन्टीन मरीजों के लिए भोजन और वायरस से लड़ रहे लोगों को दवा मुहैया करवाते हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा इन सभी ऑर्गनाइजेशन को वेरीफाई किया गया है और इस जानकारी को साझा करने का महत्व यह है कि अब आम लोग जानते है कि उन्हें किस जगह का रुख करना है।
बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद, अक्षय कुमार, सलमान खान, भूमि पेडनेकर, अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा आदि सभी इस मुहिम में आगे आए हैं, और तमाम संस्थानों से साथ जुड़कर लोगों की मदद कर रहे हैं।