यूपी में कोरोना के चलते बिगड़ते हालात के बीच शनिवार सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन लिक्विड मेडिकल ऑक्सजीन लिए वाराणसी पहुंची. ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे वाराणसी के अस्पतालों के लिए यह थोड़ी राहत भरी खबर है. वाराणसी पहुंचा ऑक्सीजन टैंकर रामनगर ऑक्सीजन प्लांट के लिए भेज दिया गया है.
झारखंड के बोकारो से चली इस ट्रेन पर तीन ऑक्सीजन टैंकर लोड थे. जिनमें से एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया. बाकी के टैंकर लखनऊ के लिए रवाना कर दिए गए. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीस कुमार अवस्थी ने बताया कि दो टैंकर सुबह 6:30 पर लखनऊ पहुंचे.जबकि एक टैंकर वाराणसी में उतारा गया था. उन्होंने बताया कि एक टैंकर की क्षमता 15 हजार लीटर की है. उन्होंने कहा कि दोनों टैंकर का इस्तेमाल लखनऊ के लिए किया जा सकता है. इस पर आगे फैसला लिया जाएगा.
अवस्थी ने आगे कहा कि, दो टैंकरों के आने से लखनऊ के ऑक्सीजन की आधी जरूरत पूरी हो जाएगी. अब लखनऊ की स्थिति में सुधार होगा. उन्होंने बताया कि दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से लखनऊ के लिए सुबह 5:30 बजे के करीब, चार टैंकरों के साथ निकली है.
बता दें कि बुधवार को रेलवे की तरफ से कहा गया था कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपील के बाद दूसरी ऑक्सीजन एक्प्रेस चलाई जाएगी. इससे पहले रविवार को इंडियन रेलवे ने ऐलान किया था कि देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इस पहल के तहत खाली टैंकर विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारों में भरे जाएंगे.
वहीं, सरकारी अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ में लाया गया यह ऑक्सीजन टैंकर अलग से लोगों को अस्पतालों के लिए राहत देगा क्योंकि यह अलग से रखे जाएंगे. इन्हें अलग से ऑक्सीजन फिलिंग सेंटर में भेजा जा रहा है. ऑक्सीजन का डिस्ट्रीब्यूशन व्यवस्थित किया जा रहा है और इन टैंकरों से मदद मिलेगी. अधिकारियों के मुताबिक कोशिश यह है कि जिन्हें जरूरत है और जिनके पास इमरजेंसी है. उन्हें पहले राहत पहुंचाई जाए.