PAK के पंजाब प्रांत में बेकाबू हुए इमरान खान की पार्टी के नेता, नए मुख्यमंत्री के चुनाव में डिप्टी स्पीकर पर जमकर चले घूंसे


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में शनिवार को जमकर बवाल हुआ। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। 

सामने आए वीडियो में पीटीआई नेताओं ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी के साथ झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीटीआई के कुछ नेताओं ने जमकर थप्पड़ मारे और डिप्टी स्पीकर के बाल भी खींचते हुए दिखाई दिए। हालांकि डिप्टी स्पीकर को विधानसभा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

आगबबूला हो गए पीटीआई नेता

आपको बता दें कि डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी जब विधानसभा में पंजाब प्रांत का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए सदन की अध्यक्षता करने के लिए आए तो पीटीआई नेता बेकाबू हो गए और डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मज मजरी पर लोटा फेंकने लगे। दरअसल, लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था।