डर्बी। इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए पाकिस्तान ने तैयारी शुरू कर दी है। मेहमान टीम अब आपस में ही इनकोरा कंट्री ग्राउंड पर चार दिवसीय फस्र्ट क्लास मैच खेलेगी। शुक्रवार से शुरू होने वाला यह मैच पीसीबी ग्रीन और पीसीबी व्हाइट के बीच खेला जाएगा। पीसीबी की कप्तानी अजहर अली और व्हाइट टीम की कप्तानी सरफराज अहमद करेंगे।
इस अभ्यास मैच के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर पांच अगस्त से पहले टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरेंगी। सीरीज के बाकी दो टेस्ट 13 और 21 अगस्त से खेले जाएंगे।
पहले दो चार दिवसीय मैच का समापन सोमवार को होगा और इस मैच में खिलाड़ी अपना दमखम लगा देंगे ताकि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके।
टीमों के 14 खिलाड़ी : पीसीबी ग्रीन : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, वहाब रियाज और यासिर शाह।
पीसीबी व्हाइट : सरफराज अहमद (कप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, खुशदिल शाह, मूसा खान, सोहेल खान और उस्मान खान शिनवारी।