वाराणसी (काशीवार्ता)। सुरक्षा की देखते हुए लोगो के कड़े संघर्ष के बाद पिछले कई वर्षों से पांडेयपुर फ्लाईओवर पर लगभग 6 फिट ऊंची और दो सौ फीट लंबी लोहे की मजबूत जाली लगयी गयी थी जिसको बीते दिनों हटा दिया गया है। यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है। कई दुर्घटना होने के बाद ही जाली लगयी गयी थी। किस कारण जाली हटाया गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नही जब नगर आयुक्त से इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो मीटिंग में होने के कारण उन्होंने बाद में बात करने को कहा।