हाल ही में साइना नेहवाला की बायोपिक की शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा कंधे में चोट लगा बैठी थीं। फिलहाल वे शूटिंग नहीं कर रही हैं और जल्द ही वापसी करेंगी।परिणीति ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेते समय घायल हो गई थी। अभी मैं रेस्ट कर रही हूं। क्योंकि आने वाले हफ्तों में, नेहवाल की भूमिका निभाने के लिए अभ्यास और रिहर्सल टफ होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के लिए परिणीति किसी बॉडी डबल का यूज नहीं करने वाली हैं। फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते चाहते हैं कि फिल्म में वास्तविकता ज्यादा रहे। इसलिए वे ही हर सीन शूट करने वाली हैं। श्रद्धा कपूर के फिल्म छोड़ने का कारण एक अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी की तरह दिखने में असमर्थता थी। एक सूत्र का कहना है- खेल के लिए श्रद्धा के साथ समस्या थी, वह खेल के लिए तैयार होने पर्याप्त समय नहीं देना चाहती थीं।