गाजीपुर (काशीवार्ता)। सैदपुर विधायक सुभाष पासी के नामांकन करते ही भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सियासी कमान संभालकर पूरे इलाके में अभेद्य किला बनाना शुरू कर दिया है। ताकि पासी तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगा सकें। इसके लिए पासी ने भी रोडशो करके अपना माहौल बनाया। पासी को इस बार अंकित भारती सपा से कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अपने ऊपर लगे इल्जामों से घबराए पासी ने सपा से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल होकर जीत का ख्वाब पाले हुए हैं। सैदपुर में पासी के खिलाफ यदुवंशियों ने जहां एक तरह से माहौल कायम कर रहा है। वहीं सपा ने अपनी कुटिल चाल चलकर बसपा के वोटों में सेंधमारी करने के लिए ही अंकित भारती को मैदान में उतारा है। अंकित भारती के पिता प्रशासनिक अधिकारी थे। जो अब वीआरएस लेकर गरीबों की सेवा कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सपा के इल्जामों से घिरे विधायक सुभाष ने भाजपा एमएलसी से संपर्क साधा और जीत का आशीर्वाद मांगा।
पासी की पत्नी रीना ने पहले चंचल को टीका लगाया, फिर पासी को भी यही रोली चंचन का टीका लगाकर जीत की कमान की। चंचल भी इस प्रेम से कहीं न कहीं गदगद नजर आए। यही कारण रहा कि नामांकन से दो दिन पहले चंचल ने पूरे सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रधानों एवं अन्य सदस्यों को बुलाकर पासी के पक्ष में माहौल बनवाया और साथ चलने का संकल्प दोहराया।