पासिंग आउट परेडः 42 हफ्ते के कठिन प्रशिक्षण के बाद 39 जीटीसी के 64 रंगरूट बने भारतीय सेना का हिस्सा, तस्वीरों में देखें


वाराणसी के गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 64 रंगरूट भारतीय थल सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए। शुक्रवार को 39 जीटीसी के परेड ग्राउंड में जवानों ने देश की रक्षा के लिए जान न्योछावर करने की शपथ ली। इससे पहले नेपाली संस्कृति के अनुसार जवानों को उनका परंपरागत हथियार खुखरी भेंट किया गया।

सैन्य प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए रंगरूटों को पुरस्कार दिया गया। परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड की सलामी मुख्य अतिथि ट्रेनिंग सेंटर के कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर हुकुम सिंह बैंसला (सेना मेडल) ने ली। उन्होंने सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया।

डिप्टी कमांडेट आरएस राठौड़ (ट्रेनिंग बटालियन कमांडर) ने परेड की समीक्षा की। शानदार परेड के लिए जवानों को बधाई दी। जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, शारीरिक क्षमता और लक्ष्य का हमेशा ध्यान रखें। शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति करते रहें। देखें आगे की स्लाइड्स…