बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट हुआ 97.53%


नई दिल्ली, देश में कोरोना के केस में पहले से कमी आई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 45,083 नए केस सामने आए हैं और 460 लोगों ने कोविड के कारण दम तोड़ा है, जबकि 24 घंटों के दौरान 44,157 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौटे हैं। रिकवरी रेट अब बढ़कर 97.53% हो गया है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कुल सक्रिय मामले 3,68,558 हैं।

केरल राज्य ने बढ़ाई चिंता

वैसे भले ही देश में कोरोना की स्थिति पहले से कम हुई है लेकिन केरल में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। मालूम हो कि भारत के कोरोना के आधे से ज्यादा मामले अकेले केरल राज्य से आ रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। केरल के मुख्यमंत्री सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार (30 अगस्त) से केरल में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

तीसरी वेव के पीक की चेतावनी

आपको बता दें कि तीसरी वेव के लिए सबको सतर्क रहने की जरूरत है। एम्‍स प्रमुख ने पहले ही कह रखा है कि भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर “inevitable” है, इसलिए सभी को काफी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही फिर से भयानक रूप ले सकती है। तो वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने PMO को अपनी रिपोर्ट में अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी वेव के पीक की चेतावनी दी।

कुल 51,86,42,929 सैंपल

जबकि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में अब तक कुल 51,86,42,929 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसने केवल शनिवार को 17,55,327 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

गृह मंत्रालय ने कोविड केंटनमेंट गाइडलाइंस की अवधि 30 सितंबर तक बढ़ाई

बूस्टर डोज मददगार होगी

इसके साथ ही एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बूस्टर डोज की बात कही है। गुलेरिया ने कहा कि लगातार कोरोना के नए-नए वेरिएंट आ रहा हैं। ऐसे में देश को कोरोना वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज अपनाने की जरूरत हो सकती है। बूस्टर डोज विभिन्न वेरिएंट से बॉडी को बचाने का काम करेगी लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि भारत के पास तीसरे कोरोना वायरस वैक्सीन शॉट को लेकर इस समय पर्याप्त डेटा नहीं है। जिसे बूस्टर शॉट कहा जाता है। लेकिन अधिक जानकारी अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध होने की संभावना है।