मरीज का उपचार ना किए जाने से नाराज परिजनों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा


आजमगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद आजमगढ़ अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में आजमगढ़ के हरिहरपुर के रहने वाले एयरफोर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी लालजी सिंह की तबीयत खराब होने पर उनके पुत्र सुनील कुमार उनको लेकर के जिला अस्पताल पहुंचे उनका आरोप है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज के उपचार में लापरवाही काफी बरती गई। मरीज को किसी डॉक्टर ने नहीं देखा बल्कि कंपाउंडर के सहारे इलाज की रस्म अदायगी की गई जिससे उनका परिवार पूरी तरह से नाराज है। उनका कहना है कि अस्पताल पर महसूस करके आता है वह बेहतर सुविधा मिलेगी लेकिन जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ और सिर्फ लापरवाही बरती जाती है। अब देखने वाली बात यह है कि आजमगढ़ के जिला मंडलीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग कब सुधरेगा।