वाराणसी (काशीवार्ता)। होम्योपैथी विभाग में नवसृजित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ.नीरज वर्मा की तैनाती किये जाने के बाद काशी आगमन पर जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी कार्यालय शिवपुर में उनका अभिनन्दन किया गया। गुरुवार को कार्यभार संभालते ही डॉ.वर्मा ने मंडल के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर के जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की बैठक कर विभाग के भविष्य की रूपरेखा तैयार की गयी। इस दौरान जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ.रचना श्रीवास्तव, डॉ.इंदु विश्वकर्मा, डॉ.एस.एन.गुप्ता व डॉ.तुलसी राम मौजूद रहे। डॉ नीरज वर्मा ने बैठक में सम्मिलित अधिकारियों को संबोंधित करते हुए कहा कि आयुष मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र की मंशानुसार अस्पतालों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही रोगियों के प्रति विशेष सहानुभूति रख बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। स्वागत समारोह में डॉ मनीष त्रिपाठी, डॉ पंकज मौर्या, डॉ.अरुणिमा पांडेय, डॉ.चंद्रशेखर तिवारी, डॉ.गौरव अग्रवाल व विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।