शक्तिनगर (सोनभद्र)। अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र विनोद कुमार द्वारा शुक्रवार को थाना शक्तिनगर के अर्दली रुम का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं के सन्बंध में विस्तृत रुप से वार्ता करते हुये लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित विवेचकों को निर्देशित किया। उन्होंने जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये । इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए । इसके उपरान्त वे थाना क्षेत्रान्तर्गत मेला परिक्षेत्र में पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर मिथिलेश मिश्रा, चौकी प्रभारी बीना उनि अश्विनी कुमार राय, वउनि राजेश कुमार यादव, उनि वंशराज यादव, उनि राजेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे ।