वाराणसी (काशीवार्ता)। यूपी कालेज के कतिपय छात्रों ने आज होने वाली बीएसी एजी की परीक्षा टलवाने की नियत से पहले तो कालेज परिसर में अव्यवस्था फैलानी चाही परंतु असफल होने पर बाद में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि कालेज के प्राचार्य शासनादेश के विरूद्ध कालेज संचालित कर परीक्षाएं करा रहे हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी शिक्षण संस्थाएं आगामी 22 मार्च तक बंद रखे जायें परंतु प्राचार्य की मनमानी से कालेज में शासनादेश की अवमानना हो रही है। वहीं इस संबंध में प्राचार्य डा. अवधेश सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में कालेज की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं परंतु शासनादेश के तहत ही परीक्षाएं संचालित हैं। उन्होंने बताया कि बीएसी एजी के कतिपय छात्र दबाव बनाकर आज की परीक्षा टलवाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कुछ छात्रों को बरगलाकर विरोध भी किया। परंतु लगभग 60 फीसदी छात्रों ने परीक्षा दी। वहीं बीए व बीकॉम की परीक्षा में भी 300 छात्र बैठे। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 15 मई तक चलेंगी।