वाराणसी(काशीवार्ता)। मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के साथ स्थाई वार्ता तंत्र (पी.एन.एम.) की बैठक भारतेन्दु सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि रेल संचलन में कर्मचारी यूनियन की महत्वूपर्ण भूमिका है तथा उनके माध्यम से प्राप्त अनेक महत्वपूर्ण सुझावों के क्रियान्वयन से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल ने अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की। रेलपथ के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से सम्पादित किया जा रहा है। यात्री यातायात एवं यात्री आय के साथ ही माल परिवहन एवं उससे होने वाली आय में निरन्तर वृद्धि हो रही है। कर्मचारी हित के कार्यों की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को उसी दिन समापक भुगतान आॅनलाइन किया जा रहा है। रेलकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति, अनुकम्पा के आधार पर शीघ्रता से नियुक्ति, समय से पदोन्नति परीक्षाओं का आयोजन एवं एम.ए.सी.पी. प्रदान करने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) ज्ञानेश त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, शाखाधिकारी, नरमू के मंडल मंत्री एनबी सिंह सहित वाराणसी मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।