पंखुड़ियां में चहके लिटिल फ्लावर के बच्चे


वाराणसी (काशीवार्ता)। लिटिल फ्लावर हाउस कबीर नगर में पंखुड़ियाँ-4 वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. सरोज चूड़ामणि गोपाल बाल सर्जन (चिकित्सा संस्थान, बीएचयू) रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ लिटिल फ्लावर हाउस के निदेशक नलिन गुलाटी, उपनिदेशिका अदिति गुलाटी, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने संस्थापक द्वय एवं माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सरोज चूड़ामणि गोपाल ने कहा कि छात्रों ने बड़ा ही मनोहारी व अद्भुत प्रदर्शन नृत्य, गायन एवं अभिनय कला के द्वारा किया है। अंत में निदेशक नलिन गुलाटी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा से बच्चों के सर्वांगीण विकास का पक्षधर रहा है।