शहर में 31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे पेट्रोल वाले आॅटो रिक्शा


वाराणसी। शहर में चल रहे हजारों आॅटो रिक्शा अब 31मार्च के बाद सीएनजी ईंधन से ही चल पाएंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सिटी परमिट वाले पेट्रोल चालित आॅटो रिक्शा को सीएनजी में परिवर्तन हेतु अंतिम तिथि 30 मार्च, 2020 रखी गई है। संबंधित पेट्रोल चालित आॅटो रिक्शा सिटी परमिट धारकों को सचेत किया जाता है कि वह 31 मार्च, 2020 तक सीएनजी चालित आॅटो रिक्शा से प्रतिस्थापन कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के बाद कोई पेट्रोल चालित आॅटो रिक्शा सिटी परमिट पर संचालित नहीं की जा सकेगी। 31मार्च के बाद ऐसे वाहनों की धरपकड़ तेज होगी। शहर की आबोहवा सुधारने के लिए ऐसा करना जनहित में जरूरी भी है। बता दें कि वर्षों से शहर का वातावरण प्रदूषण की भीषण गिरफ्त में है। इसको लेकर सरकार भी चिन्तित हुई व बुनियादी कदम उठाने की कवायद शुरू हो गई है।