वाराणसी। पिंडरा तहसील में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तहसील को सील कर दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया। इस बावत पूछने पर एसडीएम पिंडरा ने बताया कि तहसील को आज व कल बंद कर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। परसों से सिर्फ दफ्तर के कर्मचारी ही काम पर आएंगे। तहसील में आम लोगों का प्रवेश अब शुक्रवार से ही हो सकेगा। बताया गया कि दो दिन पूर्व कार्यालय के चपरासी की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। अस्पताल में भर्ती कर उसका टेस्ट कराया गया तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात का पता चलने पर उसके संपर्क में आए तमाम लोगों के होश उड़ गए । कर्मचारी के संपर्क में आने वाले कुछ लोग स्वयं होम आइसोलेशन पर चले गए हैं। इधर कार्यालय में कुछ अन्य लोगों के भी जांच कराने की कवायद चल रही थी।