वाराणसी(काशीवार्ता)। अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट ने इस साल प्लेसमेंट में एक बड़ी छलांग लगाई है। इंस्टीट्यूट के छात्र कई नामी कंपनियों में शानदार प्लेसमेंट हासिल करके अपनी कामयाबी का पताका फहरा चुके हैं। अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल का इकलौता इंस्टीट्यूट है जहां के 225 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने देश-विदेश की नामी कंपनियों में शानदार नौकरियां हासिल की है। अशोका इंस्टीट्यूट के प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक इस साल एडीपी प्राइवेट लिमिटेड ने 05, इंफोसिस ने 11, टीसीएस ने 10, विप्रो ने 09, बाईजूस ने 04, जारो एजुकेशन ने 04, नेस्ले ने 02, एंटोनी वेस्ट ने 03, वंडर ग्रुप्स ने 15, डूथ ट्रांसमिशन ने 31 स्टूडेंट्स को शानदार नौकरियों का आफर दिया है। वाइस चैयरमैन अमित मौर्य के मुताबिक, अशोका इंस्टीट्यूट अपने स्टूडेंट्स को सिर्फ अच्छी नौकरियों के लिए ही तैयार नहीं करता, बल्कि खुद की कंपनी स्थापित (स्टार्टअप) करके दूसरों को रोजगार देने वाला भी
बनाता है।