गाजीपुर (काशीवार्ता)। नेपाल के पोखरा में घूमने गए जिले के चार युवकों की विमान हादसे में मौत होने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शवों की पहचान कराने के लिए डीएम ने परिजनों को काठमांडू भेजा है। वहीं जिला प्रशासन की लापरवाही को लेकर सोमवार को अलावलट चट्टी पर मृतकों के परिजनों ने घंटों धरना दिया। धरने में शामिल लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी डीएम मौके पर आकर परिजनों को सांत्वना तक नहीं दीं। हालांकि एसडीएम कासिमाबाद ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया।
एडीएम अरूण कुमार सिंह भी परिजनों से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचे। बताया कि जो भी शासन से आर्थिक सहायता की घोषणा होगी उसे दिलाया जाएगा। नेपाल में रविवार की सुबह करीब आठ बजे के बाद एक विमान क्रेश हो गया। जिसमें सभी 72 यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें चार यात्री गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के थे। नेपाल के पोखरा घूमने जा रहे जिले के चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांव के चार युवकों की रविवार को विमान दुर्घटना में मौत हो गई। खुशी और उत्साह से भरे थे चारों दोस्त बस कुछ ही देर में हवाई जहाज पोखरा की धरती पर उतरने ही वाला था। इस यादगार पल को सोनू जायसवाल ने फेसबुक पर लाइव कर अपनों के साथ खुशियां बांटने में लगा था। वह विमान की खिड़की से नेपाल की यात्रा का दृश्य दिखा रहा था। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह सोनू की जिंदगी का आखिरी वीडियो साबित होगा। विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था… चारों दोस्तों के साथ विमान में सवार सभी यात्री मारे जा चुके थे। जैसे ही इलाके में खबर पहुंची लोग परेशान हो उठे। इधर चारों युवकों की मौत की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया। युवकों के घर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना से परिजन परेशान थे। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। देर रात तक अधिकारियों की गाड़ियां संन्नाटे को चीर रही थीं। यह हादसे जिले के इतिहास में दर्ज हो गया।